चतरा, मई 30 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। जैक परिणाम परीक्षा में जिले 94 प्रतिशत 473 नम्बर लाकर छठे स्थान लाने वाले दीपक कुमार को सम्मानित किया गया। दीपक इटखोरी धुना पंचायत धुना सिलाड गांव निवासी एसएस केबी हाई स्कूल के छात्र है। दीपक के साथ उसके पिता महादेव प्रजापति को भी सम्मानित किया गया। पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी ने छात्र को मिठाई खिलाकर एवं डायरी व कलम देकर उसका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा द विजन पब्लिक स्कूल की छात्रा मोगला निवासी अनुज सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी 82.2 प्रतिशत माक्र्स लाने वाली छात्रा को भी मिठाई खिलाकर डायरी व कलम देकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर वार्ड सदस्य हेना सिंह भी उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...