मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा के जलस्तर में मंगलवार की शाम छह बजे से दो सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही है। वहीं सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक तक गंगा के जलस्तर में चार सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही थी। गंगा के जलस्तर में शाम को छह बजे से दो सेमी प्रति घंटे वृद्धि दर हो जाने पर जिले के अफसरों व बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से चुनार तहसील के अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर परिसर के अलावा विभिन्न गांवों के सीवान के करीब पानी पहुंचना शुरु हो गया है। संभावित बाढ़ को देखते हुए डीएम ने चुनार तहसील के एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। कहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाके में स्थापित की गई चौकियों पर कर्मचारियों की 24 घंटे मौजूदगी रहे। जिससे किसी को जरूरत पड़े तो वह मदद मा...