कटिहार, मई 9 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी और तेज पछुआ हवाओं ने हालात और भी चुनौतीपूर्ण बना दिए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया है, जबकि रात का तापमान 24 डिग्री पर स्थिर रह सकता है। 8-17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाएं गर्मी का अहसास और बढ़ा रही हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग गर्मी से है बेहाल शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग गर्मी से बेहाल हैं। खेतों में काम करने वाले किसान, सड़क पर निकलने वाले राहगीर और बाजार में...