बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- पूर्व अध्यक्ष ने विभाग को लिखा पत्र बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार चंद्रा ने कहा है कि जिले में की गयी धान खरीद के अनुरूप चावल भंडारण की व्यवस्था राज्य खाद्य निगम के पास नहीं है। विभाग को भेजे गये पत्र में लिखा है कि पैक्स-व्यापार मंडलों द्वारा 22029 किसानों से 1,75,057 टन धान खरीद की गयी है। धान खरीद के समतुल्य 120035 टन चावल राज्य खाद्य निगम को 15 जून 2025 तक जमा करना है। जिले में स्थित गोदामों में भंडारण क्षमता 38440.60 टन की है। क्षमता के अनुसार आंतरिक उठाव की चक्रीय व्यवस्था से 60724 टन चावल निगम को प्राप्त कराया जा सका है। शेष 59311 टन चावल निगम को प्राप्त कराना बाकी है। आंतरिक उठाव की व्यवस्था के अनुसार निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत चावल निगम को प्रा...