शाहजहांपुर, मई 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आदेश व जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर टीम गठित की गई। इसमें बाल विवाह निरोधक टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एटीएचयू यूनिट, स्थानीय थानों व बाल संरक्षण इकाइयों के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को थाना जलालाबाद के ग्राम कसारी, थाना कांट के ग्राम नानकपुर, कोलईया व तिलहर में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर टीमों ने कार्रवाई करते हुए सभी प्रयासों को विफल किया, साथ ही बाल विवाह को विफल करने के लिए सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि इस अक्षय तृतीया पर शाहजहांपुर में एक भी बाल विवाह नहीं हुआ, साथ ही उन्होंने बाल विवाह की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने की अपील की । ...