महाराजगंज, फरवरी 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में होमियोपैथी चिकित्सा इंतजाम का बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए शासन स्तर से पहल शुरू हुई है। जिले में चार स्थानों पर होमियोपैथ चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित होने के बाद शासन से कार्यदायी संस्था को स्वीकृत बजट भी आवंटित कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था जल्द ही चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू कराएगी। जिला होमियोपैथ चिकित्सा विभाग के अनुसार घुघली, बृजमनगंज, चिउटहा व बारगाहपुर में होमियोपैथ चिकित्सालय भवन का निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। तीस-तीस लाख की लागत से चिकित्सालय बनेगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस का चयन हुआ है। भवन निर्माण के लिए किश्त कार्यदायी संस्था को आवंटित की जा चुकी है। इन चारों क्षेत्रों में होमियौपथ चिकित्सालय बन जाने...