सीवान, फरवरी 14 -- बड़हरिया,एक संवाददाता। जिले बड़हरिया व सीवान सदर प्रखंड में चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को किया। सर्वप्रथम बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के पडरौना, सुंदरपुर, सीवान सदर के नथु छाप में नए भवन का उद्घाटन किया गया। इन सेंटरों के नए भवन में खुल जाने से हजारों की ग्रामीण आबादी को चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। इसके पूर्व जगह- जगह मंत्री का स्वागत किया गया। हरदोबारा बाजार, भीमपुर बाजार, परमा मोड़, बड़हरिया थाना चौक सहित अन्य चौक - चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर सांसद पति व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, गोरियाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, सीवान पश्चिमी के ज...