औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- जिले में चार लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसकी शुरूआत औरंगाबाद में मंगलवार को हुई। औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को सदर अस्पताल में मॉडल भवन में 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी वैक्सीन पिलाकर 16-20 दिसंबर के बीच संपन्न होने वाले पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम ने बताया कि 16-20 दिसंबर तक घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी वैक्सीन पिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाने का कार्य 22 दिसंबर को किया जाएगा। इस टीकाकरण दिवस कार्यक्रम के दौरान जिले के लगभग चार लाख बच्चों दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नकीब ने बताया कि भारत में पोलियो का उन्मूलन हो ...