लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- रविवार की रात से सोमवार तक जिले के अलग-अलग इलाकों में चार युवकों ने जान दे दी। ईसानगर के कबीरपुर में युवक ने लगाई फांसी लगा ली। गोला कोतवाली क्षेत्र में युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। इसके अलावा थाना खीरी क्षेत्र के गांव कदियापुर व फूलबेहड़ क्षेत्र के श्रीनगर में युवक ने जहर खाकर जान दे दी। इनमें गोला को छोड़कर अन्य किसी घटना के कारण पता नहीं चल सका। घर में ही फंदे पर झूल गया युवक, सुसाइड नोट में प्रेमिका को बताया वजह गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में एक युवक का शव घर में ही फंदे से लटका मिला है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें प्रेमिका की वेवफाई का जिक्र होना बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। ग्राम जगन्नाथपुर निवासी संभारी लाल का 29 वर्षीय बेटा प्रिंश ...