खगडि़या, जुलाई 8 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में चार मुखिया सहित 40 पदों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया। मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के बछौता, मानसी के सैदपुर, गोगरी के मदारपुर व परबत्ता के सियादतपुर अगुवानी में मुखिया पद का उपचुनाव होगा। वही चार मुखिया के अलावा तीन पंचायत समिति सदस्य, 11 वार्ड व 22 ग्राम कचहरी पद के लिए भी उपचुनाव होना है। आगामी 9 जुलाई मतदान व 11 जुलाई को मतगणना होगी। इसके लिए सोमवार को आवंटित बूथ के लिए मतदानकर्मियों को पत्र दिया गया। वही 8 जुलाई व चुनाव सामग्री देकर बूथ की ओर रवाना किया जाएगा। जिले के सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के मुखिया पद के पांच उम्मीदवार आमने सामने हैं। गौड़ाशक्ति के वार्ड संख्या नौ में पंच पद के लिए कराया जाएगा। बछौता पंचायत में मुखिया पद के लिए सुनील कुमार, ...