खगडि़या, जून 14 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर जिले के चार पंचायतों में मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य, 11 ग्राम पंचायत के सदस्य पद, 22 ग्राम कचहरी के पंच पद समेत कुल 40 पदों के लिए 14 जून से नामांकन होगा। रिक्त पदों के विरुद्ध आगामी 14 से जून से 20 जून तक अपना नामांकन कर सकेंगे। संवीक्षा 21 से 23 जून को, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी 24 एवं 25 जून को, अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक आवंटन 26 जून को की जाएगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नामांकन की आवश्यक तैयारी प्रखंडों में कर ली गई है। आगामी नौ जुलाई को इन रिक्त पदों के विरुद्ध मतदान कराया जाएगा। जबकि 11 जुलाई को को मतगणना होगी। मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता खत्म होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...