अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। आगामी दिवसों में विभिन्न धार्मिक एंव राजनैतिक संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा जनपद अयोध्या के विभिन्न भागों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, पदयात्रा इत्यादि द्वारा अथवा अन्य प्रकार के अविधिक, असामाजिक, किया कलापों एवं कार्यक्रमों से शान्ति व्यवस्था भंग की जा सकती है। आगामी अवधि में वीरागंना ऊदा देवी शहीद दिवस, गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, क्रिसमस पर्व, नववर्ष, हजरत अली का जन्म दिवस आदि विभिन्न त्योहारों व प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होना सम्मावित हैं। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने जनपद अयोध्या में आगामी चार नवम्बर 2026 तक के लिए निषेधाज्ञा बढ़ा दी है। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...