सीवान, अगस्त 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि। जिले में सावन के अंत एवं अगस्त की शुरूआती दौर में ही सामान्य से अधिक बारिश बीते चार दिनों में हो गई। वर्षापात के मिले आकड़े के अनुसार चार दिनों में 103.87 एमएम हुई, जो सामान्य वर्षापात से 67.43 एमएम अधिक है। हालांकि रविवार की सुबह आठ बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक 45.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है। कई मोहल्लों में नालियां जाम हो चुकी हैं और सड़कों, घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। लोग परेशान हैं और प्रशासन से कोई ठोस राहत नहीं मिल पा रही है। शहर के दरबार रोड, अस्पताल रोड, शांति वट वृक्ष से लेकर सीवान जंक्शन तक हर जगह पानी ही पानी सोमवार को देखने को मिला। नगर परिषद ...