खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी है। इस दौरान तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है। इधर मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन अगस्त तक के जारी पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही कहीं-कहीं गरज व बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान अवधि में अगले दो दिनों तक औसतमन 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरबा हवा चलेगी। इसके बाद पछुआ हवा चलने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान गर्मी का असर खासा महसूस भी होगा। इधर बुधवार को धूप का खासा असर महसूस हुआ। मौसम साफ रहा। जिससे अधिकतम तापमान 34 डिग्...