बागेश्वर, नवम्बर 17 -- बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवा लगभग चार घंटे ठप रही। इस कारण उपभोक्ता परेशान रहे। आए दिन नेटवर्क में आ रही खराबी से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने सेवा दुरुस्त करने की मांग की है। सोमवार को दिन में लगभग पौने दो बजे बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवा ध्वस्त हो गई। इस कारण आनलाइन काम करने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं। तमाम कार्यालयों में इंटरनेट सेवा नहीं होने से जरूरी काम नहीं हो सके। लगभग चार घंटे बाद सेवा सुचारू हो सकी। डिविजनल इंजीनियर आशीष निगम ने बताया कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी के बीच केबिल कटी थी। इस कारण ब्राडबैंड सेवा प्रभावित रही। इसे दुरुस्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...