रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- रुद्रपुर। जिले में डेंगू के खिलाफ डेंगू नियंत्रण के चल रहे व्यापक अभियान को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर निरीक्षण कर कुल 3,591 घरों का दौरा किया गया और 16,242 जलस्रोतों की जांच की गई। जांच के दौरान 4 घरों में लार्वा मिला। 4,148 घरों का निरीक्षण व 21,070 जलस्रोतों की जांच की, जिसमें भी केवल 4 जलस्रोतों में लार्वा मिला। आशा वर्करों ने 557 घरों और 4,828 कंटेनरों की जांच की, कोई लार्वा नहीं पाया गया। जिला वेक्टर नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने नागरिकों से घरों में पानी जमा न करने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। बुधवार के विशेष अभियान ने डेंगू नियंत्रण में जिले की सक्रिय भूमिका को उजागर किया है और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...