गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा जिले में निष्पक्ष,सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण में गुरुवार को मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विशेष रूप से सभी भेद्य और संवेदनशीन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध दिखे। कुल 363 भेद्य और 750 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर तीन लेयर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। इन बूथों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, बीएमपी और जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। हर मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी की गयी थी। साथ ही मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी तैनात रहे। इसके अलावा गश्ती दल के दंडाधिकारी भी भ्रमणशील रहे। --------- केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 82 कंपन...