छपरा, अक्टूबर 31 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में मतदाता जागरूकता अभियान व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अध्ययन के लिये आयोग की टीम शुक्रवार को सारण पहुंची। कई कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप शाम के तत्वावधान में किया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक प्रतिदिन कहीं संवाद तो कहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यार्थियों को भी इस मुहिम में शामिल किया गया है। क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगोली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आईसीडीएस का भी इस अभियान में भरपूर साथ मिल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर इस अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं आयोग के स्तर पर भी स्वीप अभियान पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में भारत निर्व...