फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को बेहतर उपचार में दिक्कतें आ रही हैं। जनपद में मात्र एक सर्जन एवं एक स्त्री रोग विशेषज्ञ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। फिलहाल जनपद में 100 से अधिक चिकित्सकों की कमी है जिसके कारण चिकित्सा कार्य में विभागीय अधिकारियों को काफी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में वर्तमान में डॉक्टर अभिषेक जो सर्जन के रूप में कार्य देख रहे हैं, उनकी तैनाती जसराना में है। इसके अलावा अंशुल शाक्य शिकोहाबाद में तैनात हैं और जिला अस्पताल में डा आरपी सिंह तैनात हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर पूनम शाक्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला, डा निकिता गुप्ता जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, डा अनीता कुमारी जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद तैनात हैं। सं...