बहराइच, जनवरी 28 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में क्षय रोग उन्मूलन को नई गति देने के लिए फरवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत टीबी रोगियों की समय पर पहचान, उपचार और मृत्यु दर में कमी पर विशेष फोकस रहेगा। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 की तुलना में प्रदेश में टीबी की घटनाओं और मृत्यु दर में लगभग 17-17 प्रतिशत की कमी आई है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा ने बताया कि जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक जिले में करीब 6.72 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 97.6 हजार एक्स-रे, 56.6 हजार से अधिक सैंपल ट्रूनैट से और 1.32 लाख जांचें माइक्रोस्कोप से की गईं। इसके परिणाम स्वरूप लक्ष्य 9,966 के सापेक्ष 10.3 हजार से अधिक टीबी मामलों का नोटिफिकेशन हुआ, जिससे समय पर इलाज और संक्रमण रोकने में मदद मिली। उन्होंन...