औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- औरंगाबाद जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान एवं आईसीडीएस के द्वारा संचालित पोषण माह का आयोजन किशोर एवं बाल पोषण के प्रभाव को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर है। सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्रों में निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाए। महिलाओं को विशेषज्ञ सेवाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाया जाए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम ने संपूर्ण गतिविधियों की चर्चा की। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम का व...