हजारीबाग, जुलाई 12 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 25 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से जन-जन को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए दवा दिया जाएगा। इस बाबत सिविल सर्जन-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग द्वारा दी गई। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इस अभियान के तहत एमडीए आईडीए की दवाएं अभियान के पहले दिन निर्धारित बूथों यथा आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, महाविद्यालय तथा तकनीकी संस्थानों में दवा खिलाई जाएगी। छूटे हुए लोगों को शेष दिनों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अभियान को ...