देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। वर्षों से सरकारी भूमि पर हुए कब्जे पर अब प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। जिले में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। 15 मार्च से सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को अभियान चलाकर हटाया जाएगा। अगर कोई अतिक्रमण हटाने में रोड़ा पैदा करता है तो प्रशासनिक स्तर से उनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सभाओं में ग्राम सभा की भूमि व बंजर भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उन स्थानों पर सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर पूरे जनपद में 800 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा है। उन्हें अभियान चलाकर ह...