भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले में शनिवार को आसमान से आग बरसी। दिन का पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस होने के कारण शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। भारतीय मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी सूची के अनुसार, जहां शनिवार को जिले में भीषण लू (उष्ण लहर) चली तो वहीं बिहार के मोतिहारी व शेखपुरा जिला में लू यानी उष्ण लहर चली। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो रविवार से जिले के मौसम का मिजाज बदलेगा। आसमान में छाए काले बादल इस दौरान तेज आंधी संग गरज के साथ बारिश कराएंगे तो वहीं दिन एवं रात के तापमान में गिरावट होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 0.9 डिग्री सेल्सियस उछला रात का पारा, सामान्य से अधिक हुआ पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.4 डिग्री सेल्...