बस्ती, अगस्त 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए जनपद में मॉस रेड अभियान चलाया गया। बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि बकाए में दर्जनों लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत वितरण खंड सदर अंतर्गत शहर के कटरा क्षेत्र में चलाए गए अभियान में छह लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बकाए में 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया। करीब 0.79 लाख की बकाया वसूली हुई। 1.19 लाख बकाए पर करीब 15 घरों की काटी गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाकर बिजली चोरी का अध्ययन किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता शुभम पांडेय, एसडीओ आशुतोष कुमार व प्रभाकर कुमार, जेई पंकज, विजय पाल, अभिषेक, चंद्रभान, विजय कुमार, शिव कुमार की टीम ने सुबह से जांच अभियान शुरू किया। शुभम पांडे...