देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर। जिला परिवहन कार्यालय परिसर में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना है और आमजनों के साथ वाहन चालकों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जागरुकता अभियान के तहत सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन चालकों को तेज गति से वाहन चलाने से होने वाले नुकसान, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने तथा वाहन चलाते समय सामने वाले वाहन से हमेशा उचित दूरी बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह बताया गया कि ओवर स्पीड के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मृत्...