लखीसराय, अक्टूबर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के सातवे दिन लखीसराय में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया। गुरुवार को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और सूर्यगढ़ा से तीन प्रमुख नेताओं ने समर्थकों के विशाल जनसमूह के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरे शहर में दिनभर चुनावी नारों, बैंड-बाजे और जुलूसों का माहौल रहा। लखीसराय विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने चितरंजन रोड स्थित चितरंजन आश्रम से पैदल रैली की शुरुआत की। समर्थकों की भारी भीड़, बैनर और नारों के बीच वे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। वहीं जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल सूर्यगढ़ा से वाहन रैली के साथ लखीसराय पहुंचे। समर्थकों के विशाल काफिले के बीच उन्होंने भी नामांकन पत्र जमा किया। रामानंद मंडल के साथ डिप्टी सीएम ...