कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार में विद्यालयों से गायब बच्चों की तलाश के लिए जिला शिक्षा विभाग ने अब तक का सबसे व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। 20 नवंबर से 20 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष सर्वेक्षण के तहत टीम घर-घर जाकर उन सभी बच्चों को चिन्हित करेगी जो किसी स्कूल में नामांकित नहीं हैं, नामांकित होने के बावजूद लगातार अनुपस्थित रहते हैं या फिर किसी कारणवश पढ़ाई से दूर हो चुके हैं। जिले में 30-40 प्रतिशत बच्चों की लगातार अनुपस्थिति ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसलिए इस बार सिर्फ 6 से 14 वर्ष की आयु वाले ही नहीं, बल्कि 15 से 19 वर्ष की उम्र के किशोरों को भी सर्वे का हिस्सा बनाया गया है। खास बात यह है कि स्कूलों में इसके लिए विशेष हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं, जहां प्रतिनियुक्त शिक्षक बीएलओ से मतदाता सूची प्राप्त क...