गोपालगंज, अक्टूबर 24 -- मतदान तिथि छह नवंबर से एक सप्ताह पूर्व तक मतदाता पर्ची वितरण करने का है लक्ष्य मतदान केन्द्रों पर तैनात बीएलओ के माध्यम मतदाताओं के घर-घर बंट रही मतदाता पर्ची गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में छह विधानसभा सीटों के लिए आगामी छह नवंबर को मतदान होगा। इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं को मतदान से पूर्व ही मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने का कार्य जिले में तीव्र गति से चल रहा है। जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 18 लाख 16 हजार 146 मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटी जानी है। जिसमें जिले के 09 लाख 60 हजार 857 पुरुष, 08 लाख 51 हजार 411 महिला और 58 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। संबंधित मतदान केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल अफसर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-...