मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- दीपावली को लेकर मुजफ्फरनगर में भी ग्रेप सिस्टम लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रेप के नियमों के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई करेगा। हालांकि छोटी दीपावली पर एक्यूआई 200 से 250 के बीच ही दर्ज किया गया, जिससे राहत रही। यह स्तर अभी भी खराब श्रेणी में ही दर्ज हो रहा है। ग्रेप सिस्टम के हिसाब से शहर में कचरा आदि अपशिष्ट जलने पर कार्रवाई होगी। प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड ने पहले ही कुछ कोल्हुओं पर कार्रवाई कर जुर्माना लगा दिया था, जिससे एक्यूआई नियंत्रण में है। दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत मुजफ्फरनगर जिला भी इसके तहत जद में है। जनपद में रोलिंग मिल और पेपर मिल सहित कोल्हू आदि इकाइयों पर निगरानी बढ़ानी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई में शामिल हो गया है। दीपावल...