सहारनपुर, मई 28 -- जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की संभावनाएं लगभग नहीं के बराबर है। दरअसल छुटमुलपुर को नगर पंचायत घोषित किए जाने के बाद यानी 2021 से अब तक जिले में न तो किसी नए नगरीय निकाय का गठन हुआ है और न ही किसी नगरीय निकाय का सीमा विस्तार आदि कोई बदलाव हुआ है जिससे कोई ग्राम पंचायत आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हुई हो। इसी से अफसरों का भी कहना है कि वर्तमान में पंचायतों के पुनर्गठन की संभावना नहीं के बराबर ही दिखती है। खास है कि सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।चुनाव से पहले गांवों के परिसीमन के लिए शुक्रवार को शासनादेश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पिछले पंचायत चुनाव के बाद तमाम ग्राम पंचायतों व राजस्व ग्रामों के शहरी क्षेत्र में शामिल होने आदि से जो स्थिति बदली है। उसके मद्देनजर शासन ने सभी ...