चतरा, सितम्बर 9 -- चतरा संवाददाता। जिले में ग्रामीण डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों की लापरवाही से लगातार गंभीर घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। हाल ही में दो मरीजों की मौत तथा होटल में अवैध नर्सिंग होम संचालित होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत संबंधित डॉक्टरों एवं संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ा संदेश दिया है। उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल स्तर पर जांच समितियों का गठन किया है तथा दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त की अपील उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे इलाज के लिए सदैव पंजीकृत चिकित्सकों एवं मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों का ही सहारा लें। साथ ही किसी भी संदिग्ध क्लिनिक य...