शामली, मई 30 -- जिले के पशु पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 27 गौशालाओं में सुरक्षित 2553 गौवंशों के लिए 7725 कुंतल भूसा खरीदा गया है। वही जिले में 2500 गौवंशो को लोगों के सुपुर्द किया गया है। जिनको सरकार से 1500 रूपये दिए जाते है। जिले में कुल 5053 गौवंशों को विभाग द्वारा सुरक्षित कराया गया है। बेसहारा गौवंशों सुरक्षित करने के लिए सरकार के निर्देश पर जिले में 27 गौशालाए संचालित कराई गई है। जिनमें विभाग द्वारा बेसहारा गौवंशों को वकडकर सुरक्षित कराया जाता है। जिससे की बेसहारा गौवंश सडकों पर हो रहें हादशों का कारण न बनें। और आम जनमानस के साथ-साथ बेसहारा गौवंशों की भी सुरक्षा की जा सकें। वही जिले में गौ सेवकों ने गौ आश्रय स्थलों को 3125 कुंतल भूसा दान में दिया है। इसके अलावा जिले में करीब 2 हजार 500 गौवंशों को पशु पालकों के सुपुर्द किया गया है। इन ...