हापुड़, मई 2 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में निराश्रित गोवंशों के सरंक्षण एवं भरण-पोषण के लिए जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने गोवंशों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ब्लॉक व पालिका के अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि नए आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जा सकें। डीएम अभिषेक पांडेय ने जनपद में संचालित समस्त 36 गौआश्रय स्थलों की समीक्षा की तथा संबंधित नोडल अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से गौआश्रय स्थल के विषय में पायी गयी कमियों को दूर करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थल में गोवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, चोकर, आदि की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा गोवंशों को परा...