लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एक मार्च से खरीद शुरू होनी है इसके लिए क्रय केन्द्र फाइनल किए जा रहे हैं। 121 क्रय केन्द्र पहले अनुमोदित हो चुके हैं वहीं 38 और क्रय केन्द्र अनुमोदित हो गए हैं। अब तक कुल 159 क्रय केन्द्र फाइनल हो चुके हैं। डीएम ने खरीद केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से कंपलीट करने का निर्देश दिया है। डिप्टी आरएमओ नमन पाण्डेय ने बताया कि एक मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद होनी है। इसके लिए एजेंसियों से खरीद केन्द्रों के प्रस्ताव मांगे गए थे। पहले चरण में जिले में 121 क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए थे। वहीं दूसरे चरण में 38 क्रय केन्द्र और फाइनल हो चुके हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुन्तल सरकार ने निर्धारित किया है। किसानों...