अररिया, अप्रैल 30 -- 1730 एमटी गेंहू खरीद लक्ष्य के विरूद्ध अब तक हुई अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद जारी है। सहकारिता विभाग ने इस बार 1730 एमटी गेंहू की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है इसमे सोमवार शाम तक 6.655 एमटी गेंहू की ही खरीद हो पाई है। सरकार की ओर से समर्थन बढ़ाने के बावजूद समर्थन मूल्य किसानों को अपनी और आकर्षित नहीं कर पा रहा है। पिछले साल भी समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम रहने के कारण जिले में गेहूं खरीद की स्थिति बदतर थी और इस बार भी कमोबेश वही स्थिति दिख रही है। बाजार भाव अधिक रहने के कारण किसान सरकारी खरीद केंद्र में गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले में एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हो रही है और एक माह बीत जाने के बावजूद महज 6.655 एमटी गेहूं की ही...