लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद एक मार्च से शुरू हो रही है। क्रय केन्द्रों को पहले से ही फाइनल कर लिया गया है। इस बार गेहूं खरीदने के लिए 159 क्रय केन्द्रों को मंजूरी दी गई है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित है। सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से कर लें। वहीं किसानों से भी रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहूं बिक्री में आसानी होगी। डिप्टी आरएमओ नमन पाण्डेय ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए क्रय केन्द्रों को पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है। एक मार्च से खरीद शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों पर बैनर, कांटा, बारदाना उपलब्ध कराने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया गया है। डिप...