कटिहार, मई 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद उम्मीद से काफी कम रही है। अब तक केवल 100 क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो पाई है, जबकि जिले में 152 पैक्स और आठ व्यापार मंडल गेहूं की खरीद के लिए तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (टरढ) पर गेहूं बेचने से बच रहे हैं। जिला सहकारिता विभाग के अनुसार, अब तक पूरे जिले में केवल कोढ़ा प्रखंड में ही गेहूं की खरीद की गई है। अन्य प्रखंडों में अब तक किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल के माध्यम से खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है। इसका मुख्य कारण यह है कि किसानों को खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक कीमत मिल रही है, जिसके चलते वे पैक्स और व्यापार मंडलों में गेहूं बेचने के बजाय बाजार में ही अपना अनाज खपा रहे हैं। किसानों को किया जा रहा है जागरूक जिला ...