गया, अप्रैल 24 -- अप्रैल महीना समाप्ति की ओर है। लेकिन, अब तक सरकारी स्तर पर किसानों से जिले में मात्र 94 टन 550 क्विंटल ही गेहूं की खरीद हो पायी है। गेहूं खरीद की गति काफी धीमी रहने के कारण खरीद का निर्धारित लक्ष्य पाना काफी मुश्किल हो सकता है। गेहूं का सरकारी और बाजार मूल्य करीब सामान्य रहने के कारण किसान खुले बाजार में ही व्यापारियों के हाथ गेहूं की बिक्री कर रहे हैं। फतेहपुर नगर पंचायत के पैक्स में एक अप्रैल को गेहूं खरीद के पहले दिन मात्र 25 क्विंटल गेहूं की जो खरीद हुई थी वही मात्रा आजतक है। पैक्स अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए किसानों से संपर्क बढ़ाया। लेकिन, बाजार में उन्हें ज्यादा कीमत मिलने से खरीद केंद्र में गए गेहूं नहीं दे रहे हैं, जबकि वे किसानों के आने की आस में पैक्स केंद्र नियमित खोल कर रखते है। बता...