कटिहार, जून 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य योजना एक बार फिर कटिहार जिले में किसानों का भरोसा नहीं जीत सकी। वर्ष 2025-26 के लिए तय किए गए 17,500 एमटीं की ही खरीद हो सकी, वह भी सिर्फ कोढ़ा प्रखंड से। शेष 151 पैक्स और सभी आठ व्यापार मंडल अधिप्राप्ति के मामले में शून्य रहे। 152 पैक्स 8 व्यापार मंडल को दी गई थी जिम्मेवारी इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने 152 पैक्स व 8 व्यापार मंडल को अधिप्राप्ति की जिम्मेदारी दी थी। समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था, फिर भी किसानों ने सरकारी व्यवस्था से दूरी बनाए रखी। विशेषज्ञ मानते हैं कि अधिप्राप्ति प्रक्रिया में जमीनी स्तर पर मौजूद जटिलताएं, जैसे समय पर भुगतान न होना, पैक्स पर भ्रष्टाचार की शिकायतें, तौल केंद्रों की कमी और परिवहन व्यवस्था की बदह...