किशनगंज, जून 23 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और गृह प्रसव की घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करने के उद्देश्य से गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान जारी है। इस अभियान के तहत, प्रखंड स्तर पर सभी आशा कार्यकर्ताओं, आशा फैसिलिटेटर्स और एएनएम के साथ सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित की गई। विदित हो की जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गृह प्रसव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम और आशा दीदियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि गांवों को ।गृह प्रसव मुक्त पंचायत" बनाया जा सके। सिविल सर्जन डॉराजकुमार चौधरी ...