खगडि़या, मई 20 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले में गृहरक्षकों के 111 पदों के लिए 16 हजार 359 अभ्यर्थियों का 20 मई से शहर के जेएनकेटी मैदान में शारिरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू की जाएगी। यह आगामी चार जून तक संचालित होगी। बीस मई को सुबह के चार बजे से शुरू होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर हर स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे परिसर में विभिन्न जगहों पर जरूरत के हिसाब से बैरेकेडिंग समेत अन्य तैयारी पूरी कर ली गई है। जिससे किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से हो। इसके लिए आरएफ आईडी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। जिसे हैदराबाद की टाइमिंग टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित किया जाएगा। यह तकनीक पूर्णत: वैज्ञानिक है। जिससे मानवीय हस्तक्षेप की कोई संभावना नहीं है। सुबह के चार बजे से शुरू होगा पहले बैच का प्...