बागपत, जुलाई 17 -- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने ताकत झोंक दी है। इस बार बागपत जिले से 25 लाख से अधिक कांवड़ियों के गुजरने की उम्मीद है। हिन्दू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा सैलाब सावन माह की शिवरात्रि पर दिखाई देता है। बागपत जिले से हर साल करीब 50 हजार शिवभक्त कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और गोमुख के लिए रवाना होते हैं। आसपास के जिलों और राज्यों की संख्या अलग रहती है। वहीं, हरिद्वार से भी कई बेड़े जल लेकर बागपत के पुरा महादेव मंदिर पहुंचते हैं। इसके चलते दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, बागपत-मेरठ हाईवे, मुजफ्फरनगर-बागपत रोड कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया जाता है। भारी वाहनों पर रोक के साथ ही छोटे वाहनों पर भी रोक लगा दी जाती है। यातायात पूरी तरह ठप रहता है। इन रूटों पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती का खाका तैयार कर...