प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है। लेकिन जिले के लक्ष्य के सापेक्ष टीबी के मरीज अधिक मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अधिक प्रचार-प्रसार और जागरूकता के कारण मरीजों की खोज की जा रही है। गांव की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में टीबी के अधिक मरीज मिल रहे हैं। अस्पतालों में टीबी मरीजों की जांच बढ़ाने के साथ प्राथमिकता से इलाज की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद सिंह के अनुसार, सरकार की ओर से (जनवरी से नवंबर तक) तक 18,486 टीबी मरीजों को खोजने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 9,362 ग्रामीण और 9,124 शहरी मरीज शामिल थे। लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 9,813 और शहरी क्षेत्र में 10,729 मरीज मिले। इसमें सर्वाधिक मरीज शंकरगढ़ में 963, कोटवा में 952 और कोरांव में ...