मोतिहारी, जनवरी 25 -- मोतिहारी, हिसं.। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को गांधी से जुड़े 15 स्थलों पर शान से तिरंगा लहराएगा। इन स्थलों पर सरकारी अधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे। गांधी संग्रहालय मोतिहारी में डीएम झंडोत्तोलन करेंगे। सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इस पुनीत अवसर पर गांधी संग्रहालय में स्थापित लाइब्रेरी का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी भी मौजूद रहेंगे। तुरकौलिया ब्लॉक के गांधी घाट , गांधी पुस्तकालय बिशुनपुरवा, रेलवे स्टेशन, चन्द्रहियां सहित अन्य जगह गांधी जी से जुड़े स्थलों पर समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...