खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में गुरुवार को भीषण गर्मी का असर रहा। दोपहर के समय में तेज धूप के कारण काफी गर्मी रही। शाम में मौसम में बदला से कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। वहीं आसमान में बादल के साथ तेज हवा भी चली। वहीं दिन में भी बीच-बीच में हर रहकर आसमान में बादल आ रहा था। जिससे मौसम में उतार चढ़ाव जैसी स्थिति रही। जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेलिसयस दर्ज की गई। जबकि अनुभव 37 डिग्री रही। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रही। एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री अनुभव हुआ था। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रही। इधर औसतन 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरबा हवा चल रही थी। गत मंगलवार को भी तेज धूप रही थी। शाम में कहीं-कहीं हल्का तो कहीं मध्यम बारिश हुआ था। वहीं सोमवार को भी गर्मी का असर रहा था। पर, कहीं-कहीं हल्का ब...