नवादा, फरवरी 1 -- नवादा। राजेश मंझवेकर जलवायु अनुकूल कृषि के लिए खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत न्यूट्री सीरियल उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत नवादा जिले में इस बार गरमा मोटे अनाज की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कृषि विभाग किसानों को सौ प्रतिशत अनुदान मुहैया कराएगा। चौथे कृषि रोड मैप के तहत इस बार गरमा दलहन के और मोटे अनाज का लक्ष्य तय है। मोटे अनाज के तहत गरमा मिलेट्स के तहत चीना और मड़ुआ की खेती की जाएगी। इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ चार हजार का अनुदान मिलेगा। जिले में किसान मड़ुआ और चीना की खेती समूह में करेंगे। खेती के लिए राजस्व गांव का चयन कृषि कर्मी करेंगे। एक कलस्टर में किसानों की संख्या निश्चित नहीं की गयी है। मूंग के प्रत्यक्षण पर सौ प्रतिशत अनुदान जिले में गरमा मिलेट्स के अलावा गरमा मूंग और उड़द की खेती का लख्य है। ग...