शामली, नवम्बर 24 -- गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए पखवाड़े से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक जिले की तीनों शुगर मिलों में रिकवरी दस प्रतिशत के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई है। रिकवरी कम रहने से पेराई के शुरुआती चरण में ही मिल प्रबंधन रिकवरी बढ़ाने में लगा है। जिले की थानाभवन, शामली और ऊन शुगर मिलें अब तक कुल 30 लाख कुंतल से अधिक गन्ने की पेराई कर चुकी हैं, लेकिन चीनी उत्पादन उम्मीद से कम हो रहा है, जबकि इन दिनों किसान गेहूं बुआई के लिए गन्ने की कटाई कर खेत खाली करने में लगे हैं। जिला गन्ना अधिकारी के रणजीत सिंह कुशवाह के मुताबिक थानाभवन शुगर मिल की रिकवहै। यहां अब तक 14.60 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है, जिसमें रिकवरी 9.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं सबसे कम रिकवरी शामली शुगर मिल में दर्ज हुई है, जहां 9.99 लाख कुंतल पेराई पर रिकवरी मात...