बस्ती, मई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में गन्ना की फसल का सर्वेक्षण कार्य एक मई से चीनी मिल सर्वेयर एवं राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक की संयुक्त टीम ने जीपीएस के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य एक मई से शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष गन्ने का सर्वेक्षण जीपीएस के माध्यम से किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि जो किसान गन्ना की बुवाई किए हुए हैं वे किसान अपने गन्ने के खेत में खड़ा होकर गन्ने का सर्वेक्षण कराने के बाद सर्वे स्लिप जरूर प्राप्त करें। जिससे भविष्य में किसानों को गन्ने की फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। साथ में यह भी बताया कि विभागीय बेबसाइट पर आनलाइन अपना घोषणा पत्र भी अनिवार्य रूप से भर दें। जिससे पेराई सत्र 2025-26 में आपके गन्नें की लगातार आपूर्ति हो सके। जो गन्ना किसान इस वर्ष न...