बस्ती, अगस्त 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में गणपति पूजा की धूम है। जगह जगह गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है। 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितम्बर तक यह उत्सव मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने घरों में भी गणेश की प्रतिमा स्थापित किया है। कई श्रद्धालुओं ने महोत्सव के तीसरे दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। शहर के गांधीनगर और कंपनीबाग होते हुए अमहट घाट पहुंची, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जो ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए 'गणपति बप्पा मोरया और 'अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारे लगाते रहे। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर उत्सव की खुशियां साझा कीं। ढोल-नगाड़ों और भक्ति भजनों की धुनों ...